Friday - 25 October 2024 - 8:20 PM

एक एडल्ट मॉडल आती है राजनीति में और फिर HOT तस्वीरें बेचकर…

जुबिली स्पेशल डेस्क

मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।

सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।

चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। एसी एक एडल्ट मॉडल है जो इंनटरनेट की दुनिया में छाई रहती है।

उनकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा केंद्र हुआ करती है।वही एडल्ट मॉडल राजनीति में जोरदार इंट्री करती है है और अब उसकी खूब चर्चा हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lcda. Mafer Vargas (@maferitavargasok)

मॉडल María Fernanda Vargas ने इक्‍वाडोर में मेयर का चुनाव जीत लिया है। खास बात ये है कि मॉडल ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें बेचकर पैसे जुटाए और उसे चुनाव कैंपेन में खर्च किया।

मॉडल ने मेयर बनने के लिए मॉडलिंग के करियर को छोड़ दिया है। उसने बताया कि वह मेयर पद का चुनाव हर हाल में जीतना चाहती थी, ऐसे में उन्‍होंने पैसे जुटाने के लिए ग्लैमरस फोटोज ऑनलाइन बेचे। मॉडल ने कहा कि इलेक्‍शन कैंपेन के दौरान काफी मेहनत करनी पड़ी।

एडल्ट मॉडल ने जब चुनाव लडऩे का एलान किया था तब उनके विरोधियों ने उनकी हार की भविष्यवानी की थी। उनके अनुसार उनको कोई भी गम्भीरता से नहीं लेंगा लेकिन चुनावी नतीजों में उस एडल्ट मॉडल ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। वह इक्‍वाडोर में Simón Bolívar नामक जगह की मेयर तैनात की गई है।


सोशल मीडिया पर अब उनकी जीत पर खूब चर्चा हो रही है और लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो को लगातार सर्च कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com