जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) की रविवार को यहां हुई विशेष आमसभा बैठक में सचिव आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेटरों के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया गया। बैठक में सीएबी के 38 जिलों के क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य शामिल हुए।
बैठक के बाद सीएबी ने जारी बयान में बताया कि कोविड जैसी महामारी के कारण बिहार के जूनियर और सीनियर पुरुष एवं महिला क्रिकेट खिलाड़ी जो विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बिहार की ओर से खेले थे, उनका टीए, डीए और मैच फीस का भुगतान वर्तमान बिहार क्रिकेट संघ ने नहीं किया है जो कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए बहुत ही निंदनीय है।
सीएबी ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के आपसी विवाद के कारण बैक ऑफ इंडिया की सचिवालय शाखा ने इनके खाते को बंद कर दिया है। बैठक में फैसला किया गया कि बीसीसीआई से बिहार के इन खिलाडिय़ों के भुगतान के लिए आग्रह किया जायेगा। इसके लिए सचिव आदित्य वर्मा को अधिकृत किया गया है।