स्पेशल डेस्क
पटना/लखनऊ। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों सुर्खियों में है। विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने वाली टीम इंडिया इस समय में प्रचंड फॉर्म में लेकिन माही को लेकर बड़ी खबर आ रही है। टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के बलिदान बैज को लेकर अब विवाद देखने को मिल रहा है। पहले मुकाबले में धोनी ने जो दस्ताने पहन रखे थे उसमें सेना का बलिदान बैज बना हुआ था।
इसके बाद आईसीसी ने इसका कड़ा विरोध किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने भी माही के साथ नजर आ रही है। इसके बाद माही ने भी साफ कर दिया है वो इसे हटाने नहीं जा रहे हैं। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान भारतीय टीम को निशाने पर ले रहा है। उधर बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय के मुताबिक इस मुद्दे पर आईसीसी को जवाब दे दिया गया है।
इस बीच आदित्य वर्मा ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर को पत्र भेज कर विरोध जताया। धोनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के बलिदान बैज हटाने के लिए बीसीसीआई को निर्देश जारी किया गया है। पूरे भारतीयों के ज्जबात खास कर शहीद जवानो एवं उनके परिवारों के साथ अपमान किया जा रहा है।
धोनी को भारतीय सेना के पैरासुट रेजिमेंट ने 2011 मे ले कर्नल के उपाधि से नवाजा है। उधर खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश की इज्जत से समझौता नहीं होना चाहिए। बीसीसीआई को सरकार को जानकारी देना चाहिए और इस मामले को ठीक से आगे बढ़ाना चाहिए। हम पूरी तरह खिलाडय़िों के साथ खड़े हैं। खेल जगत के नामी-गिरामी लोगों ने माही का साथ देने का फैसला किया है।