- द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
आदिल पाशा (55) व मैन ऑफ द मैच अरुण (तीन विकेट) की गेंदबाजी से टीसीसी ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में एचसीएच को 55 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर रविवार रात खेले गए मैच में टीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर बनाया। आदिल पाशा ने 39 गेंदों पर 10 चौके से 55 रन की आतिशी पारी खेली। मयंक वर्मा ने 19 गेंदों पर 4 चौके व तीन छक्के से नाबाद 46 रन बनाए। एचसीएच से संजीव सिंह ने 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अनुज सिंह को दो विकेट मिले।
जवाब में एचसीएच की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। शोभित अस्थाना (54 रन, 35 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। संजीव सिंह (23) व अनुज सिंह (22) ने उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीसीसी से अरुण को तीन विकेट मिले।