जुबिली न्यूज़ डेस्क
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अधीर रंजन ने पीएम मोदी और शाह को रामू और श्यामू कहते हुए गुमराह का मास्टर बताया है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के बारे में नहीं सुना है। लेकिन उनके गृह मंत्री संसद में कहते हैं कि इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
अधीर रंजन ने आगे कहा कि ये रामू और श्यामू क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं इस पर हमको ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि ये गुमराह के मास्टर हैं।
Adhir R Chowdhury, Congress: Modi ji talks as if he has never heard of NRC but his Home Minister said in Parliament that NRC will be implemented in entire country…Ye Ramu aur Shyamu kya kehte hain, kya nahi kehte hain ispe humko dhyan dena padega kyunki ye gumrah ke master hain pic.twitter.com/4UwjQPqGoT
— ANI (@ANI) December 25, 2019
यह भी पढ़ें : जयंती विशेष : दीवान शत्रुघ्न सिंह को क्यों कहते हैं बुंदेलखंड का गांधी
बता दें कि इससे पहले भी अधीर रंजन कई बार आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। जब नागिरकता संशोधन बिल को लेकर लोकसभा में बहस चल रही थी उसी दौरान भी अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान सबके लिए है, ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी का घर गुजरात में हैं और आप दिल्ली आ गए, आप खुद प्रवासी हैं।
कश्मीर पर दिया था विवादित बयान
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जम्मू कश्मीर पर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने लोकसभा में कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है। इस पर काफी हंगामा हुआ था। बाद में उन्हें अपने बयान पर सफाई भी देनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें : कोच को दी गाली तो इस गेंदबाज को टीम से निकाला गया
यह भी पढ़ें : मोदी-शाह की बातों पर देश भरोसा क्यों नहीं कर रहा ?