जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। राज्य के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, “हमने सुनिश्चित किया है कि सभी गिरफ्तारियां वैध और उचित हों। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए बेहद जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।”
गलत गिरफ्तारी से बिगड़ सकता है मामला: जावेद शमीम
एडीजी जावेद शमीम ने यह भी कहा कि अगर किसी तरह की गलत गिरफ्तारी होती है, तो इससे हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस बेहद सतर्कता के साथ कदम उठा रही है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो कोई भी हिंसा में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हिंसा
मुर्शिदाबाद में पिछले कुछ दिनों से वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था। लेकिन शुक्रवार को यह प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। शनिवार को हिंसा ने और अधिक उग्र रूप ले लिया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और इलाके में कई संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और बीएसएफ (BSF) की तैनाती कर दी गई है, ताकि हालात को काबू में लाया जा सके।
बीएसएफ के ADG रवि गांधी ने किया हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा
हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए बीएसएफ के एडीजी रवि गांधी ने सोमवार को मुर्शिदाबाद के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है।