जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार को बापू भवन में अपने कार्यालय में पहुंच कर खुद को गोली मार ली।
आनन-फानन में उनको गंभीर स्थिति में लोहिया अस्पताल लाया गया है जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। मामला सोमवार की दोपहर को बापू भवन में आठवें तल के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर की बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार दोपहर खुद को गोली मार ली।
घटना के फौरन बाद पूरे बापू भवन में दहशत और अफरा-तफरी स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और शासन के आलाधिकारी ने पहुंचने में देर नहीं की है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
दोनों टीमों ने मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि आखिर क्यों निजी सचिव ने खुद को गोली मारी है।
बताया जा रहा है कि विशंभर दयाल लगभग डेढ़ बजे बापू भवन आए थे और एक बजकर 45 मिनट पर कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है।
यह भी पढ़ें : जिप्सी सवार महिलायें पर्यटकों को दिखाएंगी कार्बेट पार्क में वन्यजीव
यह भी पढ़ें : काबुल एयरपोर्ट के हालात बेहद खतरनाक
यह भी पढ़ें : जदयू सांसद ने नीतीश को बताया पीएम मैटीरियल, बड़े गहरे हैं इसके मायने
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
इस सुसाइड नोट पर गौर करे तो इसमें लिखा था कि बहन के ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। जिसमें उन्नाव के थाना उरौसा में उन पर मुकदमा लिखा गया था। इस वजह से वो काफी तनाव में थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। मौके पर रिवाल्वर मिली है जिसमें डोरी लगी थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि रिवाल्वर लाइसेंसी होगी।