न्यूज़ डेस्क
मनीला। एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए एक अरब डॉलर का आपात ऋण स्वीकृत किया है।एशियाई विकास बैंक (ADB) का यह कर्ज पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए कई स्त्रोतों से ऋण दिलाए जाने के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यक्रम का हिस्सा है।
ये भी पढ़े: ‘सरकार ने नहीं दी राहत तो बंद कर देंगे VODAFONE -IDEA’
ये कर्ज पाकिस्तान की ओर से आर्थिक सुधार कार्यक्रम शुरू किए जाने के बाद स्वीकृत किया गया है। इस काम में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी उसका समर्थन कर रहा है।
ये भी पढ़े: ICICI BANK में ग्राहकों को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट
पाकिस्तान राजस्व प्रवाह को सुचारू बनाने के अलावा चालू खाते के घाटे को भी कम कर रहा है। साथ ही आर्थिक संकट के सामाजिक प्रभावों के खिलाफ गरीबों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
ऋण स्वीकृत करने के बाद एशियाई विकास बैंक के मध्य और पश्चिम एशिया के निदेशक वेरमर लीपाच ने कहा कि वह पाकिस्तान का समर्थन करने को प्रतिबद्ध हैं ताकि वह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर सके।