जुबिली न्यूज डेस्क
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. उनके फिल्म प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में आधी हिस्सेदारी खरीदने के लिए आदर पूनावाला ने 1000 करोड़ का एग्रीमेंट किया है. इसके पूरे होने के साथ ही धर्मा प्रोडक्शंस में करण और पूनावाला की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार 21 अक्टूबर को इसकी पुष्टि की है.
आदर पूनावाला की ओर से सोमवार को बताया कि उनकी कंपनी ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एग्रीमेंट किया है. इस डील के पूरे होने के साथ ही धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट की आधी हिस्सेदारी अदार पूनावाला के पास होगी. बची 50 फीसदी हिस्सेदारी करण जौहर के पास ही रहेगी.
कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे करण जौहर
करण जौहर बतौर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कंपनी के क्रिएटिव विजन का नेतृत्व करेंगे. वही अपूर्वा मेहता बतौर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर करण जौहर के साथ मिलकर कंपनी के बाकी कामकाज की देखरेख करेंगे.
धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर हुई साझेदारी पर अदार पूनावाला ने खुशी जाहिर की है. अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में हम दोनों धर्मा प्रोडक्शन को नई ऊंचाइयों को छूएंगे. धर्मा प्रोडक्शंस हार्दिक कहानी कहने का पर्याय रहा है जो भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के आगे जोड़े हाथ, जानें क्यों
धर्मा प्रोडक्शंस की आधी हिस्सेदारी बेचने को लेकर हुई डील पर धर्मा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन करण जौहर ने कहा कि मेरे पिता ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखते थे जो स्थायी प्रभाव छोड़ें और मैंने अपना करियर उस दृष्टिकोण का विस्तार करने के लिए समर्पित कर दिया है. आज, जब हम एक करीबी दोस्त और एक असाधारण दूरदर्शी और प्रर्वतक अदार के साथ जुड़ते हैं, तो हम धर्म की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं. यह साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी कहने की क्षमता और आगे की सोच वाली व्यावसायिक रणनीतियों का एक आदर्श मिश्रण दर्शाती है.