जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. अडानी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आरोपों की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए मामले में विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया. शीर्ष अदालत ने शेयर बाजार के लिए मौजूदा नियामक उपायों को मजबूत करने के लिए विषय विशेषज्ञों की एक समिति गठित की.
इस समिति की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे करेंगे. समिति के अन्य सदस्यों में ओपी भट्ट, जस्टिस जेपी देवधर, केवी कामथ, नंदन निलकेनी, सोमशेखर सुंदरेशन शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कमेटी अपनी रिपोर्ट 2 महीने में सील कवर लिफाफे में देगी. इसके साथ ही अदालत ने कहा सेबी इस मामले में अपनी रिपोर्ट 2 महीने में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें-आज घोषित हो सकती है यूपी भाजपा की टीम, नए चेहरों को मिलेगी जगह