जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: पूनम पांडे अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पूनम आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज औऱ वीडयोज शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं पूनम जब कंगना रनौत के ओटीटी शो ‘लॉक अप’ का हिस्सा बनीं थीं तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए थे.
अपने सिजलिंग अंदाज की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ का हिस्सा बनीं थीं तो खूब सुर्खियों में रहीं. अपने बिंदास फोटोशूट की वजह से नहीं बल्कि घरेलू हिंसा को लेकर खुलासे की वजह से पूनम चर्चा में रहीं.
सैम की प्रताड़ना के बारे में हैरतअंगेज खुलासा
शो के दौरान पूनम ने अपने हस्बैंड सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शो में पूनम पांडे ने अपनी जिंदगी के डार्क सीक्रेट्स शेयर करते हुए सैम की प्रताड़ना के बारे में हैरतअंगेज खुलासा किया था. पूनम के मुताबिक ‘एक बार सैम ने मुझे इतनी बुरी तरह से पीटा था कि ब्रेन हैमरेज हो गया था. पिटना किसे पसंद होता है. मेरे पास 4 फ्लोर का घर था, लेकिन मुझे अपनी पसंद के हिसाब से किसी कमरे में रहने या जाने की परमिशन नहीं थी.
ये भी पढ़ें-शादी के महज 24 घंटों बाद ही दुल्हन की मौत, जानें ऐसा क्या हुआ
पूनम ने आगे बताया था कि ‘वह जहां चाहते थे वहीं रहने के लिए मजबूर करते थे. मुझे अपना फोन भी कहीं ले जाने की इजाजत नहीं थी, और सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार मुझे बुरी तरह पीटा था. मैं अपने चोट के निशान मेकअप से छिपाती थी और दुनिया के सामने मस्कुराती रहती थी’
पूनम ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ‘हनीमून पीरियड के दौरान ही मेरे साथ मारपीट और शारीरिक शोषण किया गया था. अपनी शादी खत्म करने की बात पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे इंसान के पास लौटना समझदारी भरा फैसला होगा जिसने बिना कुछ सोचे समझे आपको जानवरों की तरह पीटा हो वहीं पूनम पांडे के हस्बैंड सैम बॉम्बे ने एक इंटरव्यू में सभी आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा था ‘पूनम सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देती है. वह जो भी कह रही हैं बेहद दुखद है. वह खुद को प्रमोट करने के लिए ऐसा कर रही है.
शादी के 12 दिन बाद टूटा रिश्ता
‘लॉकअप’ शो का हिस्सा रहे एक्टर करणवीर वोहरा ने जब पूनम पांडे से पूछा था कि क्या वह सच में सैम बॉम्बे को प्यार करती थीं तो पूनम ने कहा था कि ‘हां मैंने किया था, मैं अब उनसे नफरत नहीं करती हूं लेकिन पसंद भी नहीं करती’.बता दें कि पूनम पांडे ने साल 2020 सितंबर में अपने प्रेमी सैम बॉम्बे से शादी की थी. शादी के 12 दिन बाद ही पूनम के हस्बैंड को गोवा पुलिस ने मारपीट और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें-सरसों के मिलावटी तेल ने प्रयागराज में ली तीन की जान, जानिए क्या है वजह