Tuesday - 10 December 2024 - 4:58 PM

अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की हत्या, नाले में मिला शव

जुबिली न्यूज डेस्क 

अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता था। रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के समीप नाले से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

सपना सिंह क्राइम पेट्रोल’ समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद सागर की मां मुंबई से बरेली पहुंच गई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

14 वर्षीय सागर गंगवार शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था। वह स्प्रंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था। पुलिस ने दोस्त अनुज समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में अनुज ने बताया है कि उन लोगों ने साथ में ड्रग्स ली थी। सागर को ओवरडोज हो गई और वह गिर पड़ा।

अनुज के मुताबिक सागर की हालत देखकर वह और उसका दोस्त घबरा गए। उन्होंने अनुज को सड़क से हटाकर खेतों में डाल दिया और घर चले गए। पुलिस को शव मिला तो नाक से खून आ रहा था। अब परिवार कह रहा है कि शव पर कटे के निशान है, उसकी हत्या की गई है। परिवार दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ा है। शव भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूला में सागर की ननिहाल में रखा है। वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में अनुज और एक अन्य युवक बाइक से सागर का शव ले जाते हुए नजर आया है। इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि फुटेज में दोनों को शव ले जाते देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com