जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल हैदराबाद पुलिस ने उनको ड्रग्स केस में पकड़ा है।
रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी की सूचना खुद हैदराबाद पुलिस ने दी है। पुलिस के अनुसार अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
हैदराबाद की राजेंद्र नगर एसओपी पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें अमन की भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार अब रकुल के भाई को कोर्ट में पेश किया जायेगा जबकि पुलिस ने ये भी बताया है कि अमन ने ड्रग्स का सेवन किया था। अमन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे जबकि अन्य 12 लोगों को टेस्ट कराया गया है और सभी पॉजिटिव पाये गए है।
पुलिस ने इस केस पर और रौशनी डालते हुए मीडिया को जानकारी दी है कि अमन ने कोकीन ली थी क्योंकि कोकीन के सेवन के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव निकले। पुलिस ने कहा कि, ‘मामले की और जांच करने के बाद ही इस पर विस्तार से आगे बताया जायेगा। अमन किससे जुड़े हैं, हमें यह जांचने की जरूरत है कि उसका संबंध आरोपियों के साथ कब शुरू हुआ, जिनमें कुछ भारतीय और नाइजीरियाई शामिल हैं।
उनमें से कुछ बार-बार अपराध करने वाले हैं। लेकिन हमारा मानना है कि यह डेढ़ साल के लिए हो सकता है. अमन कोकीन के सेवन के लिए पॉजिटिव टेस्ट किए गए हैं। वहीं पुलिस से रकुल को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा ड्रग्स केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किए जाने को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर पुलिस ने बताया कि, ‘इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है, हम उनकी जांच नहीं कर रहे हैं, उनका नाम बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है। ‘
इस तरह का मामला कोई नया नहीं है। समय-समय इस तरह की खबरें पहले भी आती रही है और गिरफ्तारी भी होती रही है लेकिन इस बार पुलिस इस मामले पर काफी गम्भीर है और जांच कर रही है, इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है।