न्यूज डेस्क
बांग्ला फिल्म चर्चित अभिनेत्री और बशीरहाट लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां परिणय सूत्र में बंध गई। उन्होंने अपने प्रेमी और मशहूर कपडा व्यवसायी निखिल जैन संग तुर्की के बोडरम शहर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली। निखिल कोलकाता के बिजनेसमैन है और फिल्मों में भी पैसे लगाते है।
कपल ने सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के लुक में पहली तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए नुसरत ने लिखा “Towards a happily ever after with @nikhiljain09 ❤️”
नुसरत रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, निखिल जैन ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। दुल्हन के जोड़े में नुसरत की ये पहली तस्वीर है, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां की शादी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में टर्की के बोडरम में हुई है। शादी में शरीक होने के लिए पहले ही दोनों के नाते रिश्तेदार समेत करीबी दोस्त तुर्की के दक्षिणी एजियन तट पर स्थित मुगला प्रांत के पोर्ट टाउन पहुंच गए थे। फेरे के दौरान नुसरत ने विशेष तौर पर फैशन गुरू सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे को पहन रखा था तो निखिल भी शेरवानी में नजर आए।
इस खास मौके पर नुसरत की खास दोस्त व सांसद मिमी चक्रवर्ती इस शादी की खास मेहमान रहीं। मिमी पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से सांसद हैं। यह दोनो ही सांसद पहली बार चुनाव जीतकर ससंद में सबसे युवा सासंदो में अपना नाम दर्ज कराने में शामिल हुई है।
ये भी पढ़े : भाई ने भाभी की मांग में भरा सिंदूर तो सुष्मिता सेन ने दिया ये रिएक्शन
बता दें कि नुसरत जहां ने साल 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। अब वह राजनीति में प्रवेश कर चुकी हैं। नुसरत तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। नुसरत ने भाजपा के उम्मीदवार सायंतन बसु को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।
नुसरत को कुल 7,82,078 वोट मिले थे। ये वोट कुल वोटिंग पर्सेंटेज के 56 फीसद थे। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी सायंतन बसु को 4,31,709 वोट मिले थे