Tuesday - 29 October 2024 - 1:29 AM

एक्टर और DMDK नेता ‘विजयकांत’ का हुआ निधन, सांस लेने में दिक्कत…

एक बार फिर से कोरोना ने जिंदगी खत्म करने की कहानी शुरू कर दी है। फिल्म इंडस्ट्री और डीएमडीके नेता विजयकांत का निधन कोरोना की वजह से हुआ है। कोरोना की वजह से इंडस्ट्री में हुई इस पहली मौत ने एक बार फिर लोगों के बीच हड़कंप मचा दी है।

देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नेता और गुजरे जमाने के फेमस तमिल एक्टर विजयकांत का गुरुवार को चेन्नै के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 71 साल थी।

‘मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल’ ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।’

इससे पहले पार्टी ने एक प्रेस रिलीज में कहा था कि विजयकांत की रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि विजयकांत लंबे समय से बीमार थे और उनकी पत्नी प्रेमलता ने कुछ दिन पहले ही पार्टी की कमान संभाली है।

RRR एक्टर जूनियर एनटीआर ने विजयकांत के निधन पर ट्वीट करके शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ‘विजयकांत भाई के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। सिनेमा और राजनीति दोनों में एक सच्चा पावरहाउस। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।’

हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में काम कर चुके सोनू सूद ने ट्वीट किया, ‘कल्लाजगर’ मेरी अब तक की पहली फिल्म थी, जो महान विजयकांत सर की ओर से एक गिफ्ट थी। उन्हें मेरी यह तस्वीर मिली और कुछ ही समय में मैं उनके साथ फिल्म करने लगा.. मैं अपने करियर का श्रेय उन्हीं को देता हूं.. मैं आपको बहुत याद करूंगा बहुत सर।

वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि रजनीकांत ने अपनी फिल्म शूटिंग के शेड्यूल को कैंसिल कर चेन्नई लौट रहे हैं। वह विजयकांत के अंतिम संस्कार में पहुंने वाले हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com