Wednesday - 30 October 2024 - 10:07 AM

लखीमपुर कांड में एक्शन : गृह राज्यमंत्री और उनके बेटे पर FIR,देखें पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत का मामला अब योगी सरकार के लिए गले में हड्डी बनता जा रहा है। हालांकि सरकार इस मामले में हर कदम उठा रही है। सरकार और विपक्ष दोनों अब आमने-सामने है।

उधर इस मामले को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इस मामले में गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा और बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

इस दर्ज हुई एफआईआर में हत्या और दुर्घटना में मौत की धाराएं भी जोड़ी गईं, वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता ने भी मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही इसमें 15 से 20 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

एफआईआर पर नजर दौड़ायी जाये तो इसमें कई बातों का जिक्र है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें वायरल वीडियो का उल्लेख किया गया है।

FIR में यह भी है कि जिस दिन थार गाड़ी से किसानों को टक्कर मारी गई उस गाड़ी में बाईं तरफ आशीष मिश्रा बैठा हुआ था। उधर, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का फैसला किया गया है।

इस एसआईटी में 6 सदस्यीय लोग शामिल है जो इस पूरी घटना की जांच करेंगे। आईजी लक्ष्मी सिंह ने  दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेेने का भरोसा जताया है जबकि आशीष मिश्रा, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं।
वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता ने भी मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी की तरफ से बीजेपी के कार्यकर्ता सुमित जायसवाल यह एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें हत्या बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आरोप लगाया गया है कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। इस दौरान, चार किसानों की मौत हो गई, जबकि हिंसा में कुल आठ लोगों की जान गई है।

कुल मिलाकर इस पूरे मामले योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि विपक्ष इस पूरे मामले को भुनाने में जुटा है जबकि सरकार हर हाल में इस मामले को लेकर सख्त होने की बात कह रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com