न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक्शनएड द्वारा दिहाड़ी मजदूरो के लिए लगातार राशन पहुंचाया जा रहा है। ज़ोमटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से आज बालू अड्डा निकट बहुखंडी विधायक निवास, खरगापुर गांव और गोमतीनगर में 200 दिहाड़ी मजदूरों को राशन दिया, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन : आए थे घूमने और फिर पैसा हुआ खत्म…
बालू अड्डा में रहने वाली रूबी ने बताया कि लोगों के घरों में काम करने जाती थी, जिससे वे अपना व परिवार का भरण पोषण करती थी लेकिन लाकडाउन की वजह से वह अपनी झुग्गी से बाहर नहीं जा पा रही है जिससे घर का खर्च चलाना उसके लिए किसी मुश्किल से कम नहीं था।
गरीबों को राशन वितरण करने गयी संस्था की टीम से लोगों ने तमाम तरह के दर्द साझा किये। जब से लाकडाउन शुरू हुआ है तब से दिहाड़ी मजदूरों की लगातार मदद एक्शन एड के द्वारा की जा रही है। इस अभियान में एक्शनएड से खालिद चौधरी, अरविंद कुमार, विज्ञान फाउंडेशन के इमरान निरंतर डटे हुए है।
ये भी पढ़े: इंडिया का इटली बन रहा इंदौर