जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत गर्मा गई है। सपा विधायक के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उसे यूपी भेज दो, हम उसका इलाज कर देंगे।” इस पर समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार किया है।
सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में लोग खुद ठीक नहीं हो पा रहे, अब अबू का इलाज करेंगे। समय बदलता है, कौन किसका क्या कर दे, कोई नहीं जानता।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल इतिहास की बात करते हैं, लेकिन वर्तमान मुद्दों पर बात नहीं करते।
ये भी पढ़ें-सपा विधायक अबु आजमी विधानसभा से निलंबित
साथ ही, समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने भी औरंगजेब को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि हर शासक में कुछ गुण और अवगुण होते हैं, और औरंगजेब में भी कुछ अच्छे गुण थे। पल्लवी ने यह भी कहा कि वह हर शासक का समर्थन करती हैं और हर शासक में कुछ सकारात्मक बातें होती हैं, और औरंगजेब में भी ये गुण थे।