Monday - 28 October 2024 - 3:04 PM

फरार अमृतपाल की पुलिस को चुनौती, बोला-कोई बाल बांका नहीं कर सकता

  • Amritpal Singh Video: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने 40 मिनट का वीडियो जारी किया है

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। इतना ही नहीं पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। अब उसका एक वीडियो सामने आया है जिसने उसे पुलिस को चुनौती दे डाली है।

इस वीडियो के सहारे अमृतपाल सिख समुदाय के लोगों को भडक़ाने की कोशिश की है। उसका ये वीडियो पंजाबी भाषा है।

सोशल मीडिया पर उसका ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अमृतपाल बोल रहा है कि मैं सिख संतों से अपील करता हूं।जितने भी सिख संत देश-विदेश में बैठे हैं। बैसाखी पर होने वाले सरबत खालसा में वहां कौम के मसले की बात हो।

बहुत लंबे समय से हमारी कौम छोटे-छोटे मोर्चे लगाकर उलझ रही है। हमें पंजाब के मसले हल करवाने हैं।वीडियो में अमृतपाल सिंह ने कहा, “मैं सारे सिखों से अपील करता हूं कि वो जहां-जहां भी मौजूद हैं, वो वैशाखी पर होने वाले सरबत खालसा में हिस्सा लेकर कौम के मुद्दों पर चर्चा करें।

हमारे साथ हुकूमत ने जो ज्यादती की है उस पर वो बोलें। हमारे साथियों को जिस तरह से पकड़ा गया है उससे हम हताश नहीं हैं।

हमें पता है कि ऐसा कुछ होना ही था।”अमृतपाल ने आगे कहा, “मेरे साथियों को असम भी गिरफ्तार करके भेजा गया है। वो सारी सिख कौम को अलग-थलग कर रहे हैं।

जत्थेदार साहेब ने कहा है कि वो गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। सरकारों ने लोगों के मन में जो भय खड़ा किया है उसे तोड़ने के लिए जरूरी है कि जत्थेदार खुद आगे आकर आंदोलन की अगुवाई करें। उसका कहना है कि पंजाब की जवानी को बचाना है तो सभी को आगे आना होगा। जहां तक मेरी गिरफ्तारी की बात है तो वो सच्चे पातशाह (भगवान) के हाथ है।”पंजाब में इस वक्त काफी तनाव है। इस तनाव की वजह है खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह।

बता दे कि पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार या हेट स्पीच न फैलाएं।गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है. इसके साथ ही राज्य पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है। कुल मिलाकर पंजाब सरकार सतर्क है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com