जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चार धाम यात्रा में इस साल अब तक 12 लाख 83 हज़ार तीर्थयात्री पहुँच चुके हैं. पिछले कई सालों के मुकाबले यह संख्या बहुत ज्यादा है. हालांकि इस यात्रा पर निकले 106 तीर्थयात्रियों की अब तक मौत भी हो चुकी है. चारों धामों की अलग-अलग बात करें तो बद्रीनाथ धाम में सबसे ज्यादा चार लाख 28 हज़ार श्रद्धालु पहुंचे. दूसरे नम्बर पर केदारनाथ धाम रहा. केदारनाथ में चार लाख 22 हजार श्रद्धालु पहुंचे. गंगोत्री धाम में दो लाख 38 हजार और यमुनोत्री धाम में एक लाख 77 हज़ार तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये.
चार धाम यात्रा बहुत दुर्गम रास्तों से गुजरती है. कई जगह पर आक्सीजन लेबल बहुत कम हो जाता है. दिल से सम्बंधित बीमारियों की वजह से तमाम लोगों की रास्ते में मौत हो जाती है. इस यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की जान चली जाती है लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर 106 पहुँच चुकी है. सबसे ज्यादा 50 मौतें केदारनाथ धाम में हुई हैं. बद्रीनाथ में 21, यमुनोत्री में 28 और गंगोत्री में सात लोगों की मौत हुई है.
साल 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से यात्रा नहीं हुई थी लेकिन 2019 में 90, 2018 में 102, 2017 में 112 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: आज से शुरू हो रही है चार धाम यात्रा, गंगोत्री धाम के कपाट खुले
यह भी पढ़ें : अब नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ केदारनाथ धाम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल