Wednesday - 6 November 2024 - 8:32 AM

गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कि जीत में अभिषेक राय का तूफ़ानी शतक

  • प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक राय (124) के शतक और आदित्य सिंह व नितेश तिवारी (4-4 विकेट) की गेंदबाजी से गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरमान क्रिकेट अकादमी को 153 रन से मात दी.

आरआर स्टेडियम पर स्पोर्ट्स कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 36 ओवर में 4 विकेट पर 257 रन का विशाल स्कोर बनाया. अभिषेक राय ने 84 गेंदों पर 17 चौके व 3 छक्के की सहायता से 124 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली. इसके अलावा कृष्णा साहू (नाबाद 87 रन, 54 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) ने नाबाद अर्द्धशतक जड़ा. गुरमान क्रिकेट अकादमी से देवांश सिंह व अभिषेक यादव को 2-2 विकेट मिले.

जवाब में गुरमान क्रिकेट अकादमी 27.1 ओवर में 104 रन ही बना सकी और जीत से 153 रन दूर रह गयी. टीम से से पीयूष श्रीवास्तव (39) व कुशाग्र अरोड़ा (20) ही टिक कर खेल सके. गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज से आदित्य सिंह ने 3.1 ओवर में 2 मैडन के साथ मात्र 2 रन देकर व नितेश तिवारी ने 8 ओवर में 48 रन देकर 4-4 विकेट हासिल किये. अभिषेक राय को 2 विकेट मिले.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com