जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अगले साल होने वाले लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इतना ही कौन कहा से चुनाव लड़ेंगा इसको लेकर भी कयासों का दौर शुरू हो गया है।
इसके साथ ही राजनीति दल अब वैसे चेहरों की तलाश में है जो उनको जीत दिला सके। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं समाजवादी पार्टी एक बड़ा कदम उठा सकती है। दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए वो अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को चुनावी मैदान में उतारने का मन बना रही है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव बहुत जल्द इस सिलसिले में मुंबई जा सकते हैं और अमिताभ बच्चन से बात कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रयागराज संसदीय सीट से उनको उतारा जा सकता है। आखिरी फैसला अखिलेश यादव को लेना है।
समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन 2024 का चुनाव लड़ सकते है। इसके लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।
वहीं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में वक्त है। प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा इस पर आखिरी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लेगें।
बता दें कि इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर अमिताभ बच्चन ने 1984 में लोकसभा का चुनाव जीता था। तब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं तब के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को पराजित कर सबको चौंका डाला था।
कुल मिलाकर अगर सपा अभिषेक बच्चन को उतारती है तो विपक्षी दलों को बड़ा झटका लग सकता है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की पुरानी यादे ताजा हो सकती है जब उन्होंने राजनीति में धमाकेदार एंट्री की थी।