Monday - 28 October 2024 - 2:07 PM

अभिजीत बनर्जी ने वित्त मंत्री को क्या नसीहत दी

न्यूज डेस्क

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने आगामी बजट को लेकर सलाह दी है।

अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के अनुसार ‘कॉरपोरेट जगत के पास कैश की कमी नहीं है, इसलिए उन्हें कॉरपोरेट टैक्स में छूट नहीं दी जानी चाहिए।’

अभिजीत बनर्जी और उनकी सहयोगी व पत्नी एस्थर डुफ्लो ने तीन दिसंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि कॉरपोरेट जगत में कैश की कमी नहीं है। वह निवेश नहीं कर रहे हैं। आपको सिर्फ मांग को बनाए रखना है और लोगों के हाथ में पैसा देना है, ताकि वह खर्च कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी का बैंक खाता हो। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था की गिरावट को दूर करने के लिए कई अन्य कदम भी उठाए जा सकते हैं।

अर्थशास्त्री बनर्जी ने कहा कि यह कहना कि गरीबों को मदद देना उन्हें आलसी बनाता है, सरासर गलत है। इस थ्योरी को हमने कई देशों में टेस्ट किया है। यदि गरीबों को कुछ संपत्ति जैसे गाय, बकरी और बिजनेस स्टार्ट करने की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है तो समय के साथ उनमें विश्वास आता है कि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहले बांग्लादेश में परीक्षण किया गया और उसके बाद 7 अन्य देशों में भी परीक्षण किया गया। किसानों की कर्जमाफी पर बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कर्जमाफी ज्यादा प्रभावी है। यदि सूखे के चलते फसल बर्बाद होती है तो केवल उन्हीं किसानों को कर्जमाफी का फायदा मिलेगा, जिन्होंने लोन लिया हुआ है, लेकिन अन्य को इससे कोई फायदा नहीं होगा और उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें : लालू ने दिया नारा-‘2020, हटाओ नीतीश’

यह भी पढ़ें :उद्धव सरकार का गिरा पहला विकेट, विपक्षी ले रहे हैं चुटकी

यह भी पढ़ें :ये जिद हमें कहां ले जायेगी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com