जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार को मौत हो गई है. मक्की प्रतिबंधित संगठन जमात उद-दावा के प्रमुख थे. मक्की की भतीजी तल्हा सईद ने उनकी मौत की पुष्टि की है. तल्हा सईद ने बताया कि मक्की लंबे समय से डायबिटीज़ के मरीज़ थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है.
उन्होंने ये भी बताया कि पंजाब (पाकिस्तान) सरकार के आदेश पर साल 2019 में मक्की को गिरफ़्तार किया गया. मक्की को टेरर फाइनेंसिंस से जुड़े मामले में आतंकवाद रोधी अदालत ने छह महीने की सज़ा सुनाई गई थी.
हालांकि, रिहाई के बाद से वह बीमार थे और सार्वजनिक जीवन से उन्होंने दूरी बना ली थी. साल 2023 में मक्की को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयाब के दस चरमपंथियों ने मुंबई की कई जगहों और प्रतिष्ठित इमारतों पर हमला कर दिया था. ये हमला चार दिन तक चला और इसमें 160 से अधिक लोगों की जान गई थी.