जुबिली न्यूज डेस्क
मुख्तार अंसारी के जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी ने अपने पिता के चालीसवां संस्कार में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है. अब्बास के वकील कपिल सिब्बल ने इस केस पर जल्द सुनवाई की मांग की. इस दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें बताया कि मामला कल यानी सात मई को सुनवाई के लिए लगा है. मुख्तार का चालीसवां भी इसी दिन है.
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (3 मई) को जेल में बंद अब्बास की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हुआ था. अब्बास एक साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद है. वह फिलहाल यूपी की कासगंज जेल में कैद है. वह अपने पिता की मिट्टी में भी शामिल नहीं हो पाया था. उसने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. मुख्तार की मौत की जानकारी भी उसे जेल में ही दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों में बम की धमकी, पुलिस ले रही तलाशी
30 मार्च को मुख्तार को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
दरअसल, मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. गैंगस्टर से राजनेता बना मुख्तार बांदा की जेल में बंद था. रात में तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मुख्तार के शव को इसके बाद उसके पैतृक आवास गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में भेजा गया. यहां 30 मार्च को मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.