Saturday - 2 November 2024 - 9:02 PM

अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनें और विमान, जानें टाइमिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का शुभारंभ कर दिया है। रामलला के दर्शन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अब श्रीराम की नगरी अयोध्या में पहुंचना लोगों के लिए और भी आसान होने वाला है। अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें और फ्लाइट की शुरुआत होने वाली है। कोलकाता और बेंगलुरु के श्रद्धालु अब श्रीराम की नगरी अयोध्या फ्लाइट से जा सकेंगे।

वहीं रेलवे 22 जनवरी के आसपास और बाद में दर्शन के लिए जो भी लोग ट्रेन से अयोध्या जाना चाहेंगे उनके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर रेलवे बड़े स्तर पर योजना बना रहा है। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इन ट्रेनों में कोई भी अकेला शख्स बुकिंग नहीं करा सकेगा, बल्कि ग्रुप में बुकिंग होगी। कोई भी संगठन बुकिंग करा सकेगा।आईआरसीटीसी को जिम्मा

बुकिंग का जिम्मा भी आईआरसीटीसी को सौंपा जा रहा है। जो धार्मिक, सामाजिक या अन्य किसी तरह के संगठन की रिक्वेस्ट पर आस्था स्पेशल ट्रेन को बुक करेगी। इसके लिए बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी इस योजना को उजागर तो नहीं किया गया है। लेकिन पहले से ही जो ट्रेनें चल रही हैं उनके अलावा कुछ आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।

अयोध्या जाने और वहां से आने वाली ट्रेनों को केवल अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से संचालित नहीं किया जाएगा। बल्कि इसके लिए आसपास के कम से कम चार और रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। जहां से यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। अयोध्या पहुंचने वाले लोगों के ठहरने और दर्शन कराने के लिए भी व्यवस्था तैयार की जा रही है।

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के विराजने वाले दिन देश के सभी 8300 से अधिक रेलवे स्टेशन रोशनी में नहाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है जिनके नाम के आगे या पीछे भगवान श्रीराम का नाम जुड़ा है। जैसे की रामपुर रेलवे स्टेशन। उस दिन से स्टेशन और खास होंगे। इसी तरह मां सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के नाम से जुड़े स्टेशनों पर भी खास इंतजाम होंगे। यह जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी है।

कोलकाता और बेंगलुरु के श्रृद्धालु अब अयोध्या फ्लाइट से आ जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि अयोध्या आने वाले समय में देश और दुनिया में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए सबसे प्रमुख शहर होने जा रहा है। अयोध्या को लेकर जिस तरह की आतुरता पूरे देश के लोगों में दिख रही है। उसे देखते हुए श्रद्धालुओं का यहां से आवागमन सुलभ बनाने का दायित्व हमने निभाया है।

अयोध्या के लिए कोलकाता और बेंगलुरु से हवाई सेवा शुरू होने के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जहां राम का नाम, वहां पूरे होते हैं काम। उन्होंने कहा कि अयोध्या को दिल्ली और अहमदाबाद से जोड़ने के बाद आज बेंगलुरू और कोलकाता के साथ जोड़ा जा रहा है। 30 दिसंबर को उद्‌घाटन के बाद से 17 जनवरी तक हमने महज 17 दिन में अयोध्या को देश के चारों कोनों से जोड़ दिया है। यह किसी करिश्मे से कम नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com