Monday - 28 October 2024 - 11:17 AM

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिंच ने क्रिकेट को क्यों कहा अलविदा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एरॉन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इससे पहले उन्होंने वन डे क्रिकेट को छोड़ दिया था। उन्होंने पिछले साल सितम्बर में इसका एलान किया था लेकिन अब उन्होंने टी-20 भी छोड़ दिया और क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा एलान किया है।

उन्होंने ये संन्यास ऐसे वक्त में किया है जब ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रहा है। फिंच के अब तक करियर पर नजर डाले तो उन्होंने पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इतना ही नहीं वो इकलौते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने 76 टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी की।

उन्होंने अपने 103 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 34.28 की औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 142.5 रहा. साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 76 बॉलों में 172 रन बना एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था।

अब उनके संन्यास से ऑस्ट्रेलिया टीम टी-20 क्रिकेट में कमजोर हो सकती है क्योंकि वो क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में धाकड़ खिलाड़ी माने जाते थे। फिंच ने अपने संन्यास पर एक बयान जारी किया है और कहा है कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके।

मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने पूरे करियर के दौरान सपोर्ट किया। 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे खास यादें रहने वाली हैं।

इन 12 सालों में अपने देश के लिए खेलना, कुछ बेहतरीन खिलाडय़िों का सामना करना, ये वो सम्मान है जो हर कोई चाहता है।

हालांकि उनके संन्यास पर हर कोई हैरान है क्योंकि अब भी वो टी-20 में क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। आईपीएल में उनका बल्ला रनों की बारिश करता था लेकिन अब उनके संन्यास के बाद देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया किसको कमान सौंपता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com