Monday - 27 January 2025 - 1:44 PM

दिल्ली चुनाव के लिए AAP का मैनिफेस्टो जारी, महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह का वादा

जुबिली न्यूज डेस्क 

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपना मैनीफेस्टो जारी कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के मैनिफेस्टो साथ उसमें शामिल 10 गारंटी का भी ऐलान किया. इस दौरान मंच पर CM आतिशी के साथ सांसद संजय सिंह और दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी मौजूद थे.

केजरीवाल 15 गारंटी जारी कर रहे हैं 

आम आदमी पार्टी  ने सोमवार  को मेनिफेस्टो जारी किया. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए 15 गारंटी की घोषणा की है.

1 हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार न हो, सबको रोजगार मिले. हमारे पास पढ़े लिखे लोगों की टीम है, उनकी तरह अनपढ़ नहीं हैं हम लोग. हम प्लान कर रहे हैं कि कैसे दिल्ली के हर बच्चे को रोजगार दिया जाए.

2 हर महिला को हर महीने 2100 रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे. सरकार बनते ही पहला फैसला यही लेंगे.

3 इस योजना के तहत हमारी सरकार 60 साल से ऊपर के बुर्जुगों के इलाज की व्यवस्था करेगी. इलाज पर आने वाला सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी.

4 अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल गया तो पता चला कि कई लोगों को पानी के हजारों रुपये के बिल भेज दिए गए. जिनके गलत बिल आए, वे बिल न भरें. सरकार बनने के बाद बिल माफ करेंगे.

5 हर घर में 24 घंटे पानी और साफ पानी का इंतजाम. ये पिछले चुनाव में भी गारंटी दी थी, लेकिन मानता हूं कि ये काम नहीं कर पाए पिछले पांच सालों में. पहले कोरोना आया और फिर इन्होंने जेल जेल खेला, मेरी सारी टीम बिखर गई.

6 ये पिछले चुनाव में भी गारंटी दी थी, लेकिन मानता हूं कि ये काम नहीं कर पाए पिछले पांच सालों में. पहले कोरोना आया और फिर इन्होंने जेल जेल खेला, मेरी सारी टीम बिखर गई.

7. सड़क: हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाएंगे. ये पिछले चुनाव में भी गारंटी दी थी, लेकिन मानता हूं कि ये काम नहीं कर पाए पिछले पांच सालों में. पहले कोरोना आया और फिर इन्होंने जेल जेल खेला, मेरी सारी टीम बिखर गई.

8. डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना: बाबा साहब अंबेडकर उस जमाने में विदेश से पीएचडी करके आए थे, गरीबी के बावजूद. दलित समाज का कोई भी बच्चा विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले, उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.

9. स्टूडेंट्स: छात्रों को फ्री बस का सफर दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो में किराए में 50 प्रतिशत की छूट.

10.  पुजारी और ग्रंथी योजना: गुरुद्वारों और मंदिरों में हमारे लिए पूजा करते हैं. इनमें से कई गरीब हैं. इन्हें हर महीने पैसे दिए जाएंगे.

11. किरायेदारों के लिए: बिजली बिल और पानी के बिल का फायदा किरायेदारों को भी मिलेगा.

12. सीवर: सीवर कई जगह चोक हैं. अब जहां जहां सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, इसे सरकार बनने के 15 दिनों के अंदर ठीक करेंगे. दिल्ली में पुरानी सीवर लाइन को साल डेढ़ साल के अंदर बदल देंगे.

ये भी पढ़ें-आज महाकुंभ में पहुंचेंगे अमित शाह, कई मंत्रियों के साथ संगम में करेंगे स्नान

13. राशन कार्ड:  राशन कार्ड खोले जाएंगे जिसेसे गरीबों को फायदा मिल पाए.

14. ऑटो और टैक्सी व ई रिक्शा चालकों की बेटी की शादी में दिल्ली सरकार 1 लाख रुपए की मदद करेगी. बच्चों को फ्री कोचिंग देगी. 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेस देंगे.

15. दिल्ली की कानून व्यवस्था खराब है. लोग भय में रह रहे हैं. जितनी RWAs हैं, उनको प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स रखने की गारंटी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com