जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में फरवरी में विधान सभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर मौजूदा सरकार ने अभी से कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी विधान सभा चुनाव को लेकर काफी पहले ही एक्टिव हो गई और बीजेपी को हर तरह से जवाब देती हुई नजर आ रही है। केजरीवाल जब से जेल से बाहर आए है, तब से लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में केजरीवाल लगातार एक्टिव है लेकिन बीजेपी भी उनको लगातार टारगेट कर रही है।
इस बीच आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप लगाया है। आप का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर पथराव किया गया। इतना ही नहीं आप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी को घेरा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का कुछ और ही दावा है। उनके दावा के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूं। एक्स हैंडल पर लिखा गया, “हार के डर से बौखलाई बीजेपी।
अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं, क्योंकि 7वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। कुल मिलाकर चुनाव से पहले