जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन दिल्ली विधान सभा चुनाव एक होकर लड़ सकता है। दरअसल जानकारी मिल रही है कि दिल्ली कांग्रेस के नेता गठबंधन चाहते हैं। इसको लेकर शरद पवार के घर पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता पहुंचे लेकिन अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि गठबंधन नहीं होगा।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है। ”
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत करीब फाइनल स्टेज में पहुंचने वाली है। 15 सीट कांग्रेस के हिस्से जा रही है और 1-2 सीटें अन्य INDIA ब्लॉक की पार्टियों को मिलेंगी. बाकी बची सीटों पर AAP चुनाव लड़ेगी। “
पार्टी संयोजक केजरीवाल ने एक घंटे के अंदर इस खबर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया दी और गठबंधन को लेकर किसी भी उम्मीद को खारिज कर दिया।
बता दे कि कहा जा रहा कि आम आदमी पार्टी अगर दहाई के आंकड़े की सीट देती है तो कांग्रेस गठबंधन करने के लिए तैयार हो सकती है। उधर राहुल गांधी अभी इस पर कुछ नहीं कह रहे हैं और दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी यात्रा फिलहाल स्थागित कर दी है।बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने वाले थे।
हालांकि कांग्रेस अब भी गठबंधन की चाहत रखती है लेकिन केजरीवाल के ताजा बयान के बाद रास्ते बंद होते हुए दिख रहे हैं और गठबंधन की संभावना कम होती हुई नजर आ रही है।