न्यूज डेस्क
दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है। आज आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में विकास को प्राथमिकता देते हुए हर परिवार को समृद्ध बनाने की बात कही है।
आप का घोषणापत्र जारी करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप दिल्लीवासियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, 24 घंटे बिजली की गारंटी देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर दिल्ली जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए प्रयास जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें : संसद में गूंजा- ‘गोली मारना बंद करो, देश तोड़ना बंद करो’
यह भी पढ़ें : टैक्स दर कम और छूट खत्म करने पर सरकार ने क्या दलील दी
सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में घर-घर राशन पहुंचाने, दस लाख वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का वादा किया। AAP ने अपने घोषणापत्र में कुल 28 वादे किए हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है। हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो।
केजरीवाल ने बीजेपी को किया चैलेंज
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को खुल्ला चैलेंज दे दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कल दोपहर एक बजे तक अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम बता दें, मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं।
“हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी। हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे
भाजपा बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?”: @ArvindKejriwal#AAPManifesto pic.twitter.com/dtu9t1XeLe
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2020
पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बात की। इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी का मुख्यमंत्री कैंडिडेट रहा। केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी से बहस करने के लिए तैयार हूं, कोई भी बहस करने के लिए आ जाए. बीजेपी वाले अपना सीएम कैंडिडेट का नाम बता दें तो मैं बहस के लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली का चुनावी दंगल होगा रोमांचक
यह भी पढ़ें : यूपी का राजदरबार…