Saturday - 2 November 2024 - 5:06 PM

 आप नेता विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को ED ने किया गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क

शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति केस में आप नेता विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को दिल्ली शराब नीति में मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दोनों को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में थे। दिल्ली शराब नीति के आम आदमी पार्टी के विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया

शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली

विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ है. सीबीआई का आरोप लगाया है कि विजय नायर के जरिए एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के नाम हैं. इन आरोपियों ने वियज नायर का नाम पांचवे नंबर पर है.

सीबीआई की एफआईआर के आधार पर इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने भी शुरू की थी. उसने छह सितंबर को 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की थी. उसने सितंबर में शराब कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. ईडी ने 10 नवंबर को इस मामले में शराब कंपनी परनोड रिकॉर्ड के महाप्रबंधक बिनोय बाबू और अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रवर्तक शरत चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था. ईडी इस मामले की मनि लॉड्रिंग के नजरिए से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने MCD चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

नायर का शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं

विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि नायर का शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है. आप ने नायर को मीडिया रणनीतिकार बताया था. पार्टी का कहना था कि नायर गुजरात चुनाव के लिए रणनीति बना रहे थे. इससे घबराकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-भांजी से रेप का लगाया Whatsapp Status, देख परिजनों में मचा हड़कंप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com