जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संजय सिंह ने कहा, “एक फिल्म आई है आदिपुरुष। ये फिल्म भाजपाइयों ने बनवाई है। ये फिल्म भाजपाई नेताओं के आशीर्वाद से बनी है। भगवान के नाम पर ये धंधा कर रहे है।
भाजपा के नेताओं को शर्म आनी चाहिए। एक छोटा देश नेपाल जिसने आदिपुरुष जैसी फिल्म पर बैन लगाया है। भाजपा के नेता घर में बैठे हैं। सीता माता के कपड़े कैसे हैं। सीता माता की गर्दन पर छुरी लगा दी गई। ये कितनी शर्मनाक बात है। फिल्म बनाने वाले कहते हैं कि हनुमान जी भगवान हैं ही नहीं। क्या भगवान हनुमान के मंदिर में ताला लगा दोगे।”
‘यूपी में बिजली कटौती से जानें जा रहीं’
संजय सिंह ने कहा, “यूपी में बिजली कटौती से लोगों की जान जा रही है। गोरखपुर में 133 लोगों की जान चली गई। 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। CM कहते हैं कि जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देंगे। कल मैं सुल्तानपुर से आया हूं। वहां 10 घंटे भी बिजली नहीं आती है। 10 सालों से खंबे-तार नहीं बदले गए हैं।”
यूपी में बिजली कटौती पर आंदोलन होगा
संजय सिंह ने कहा, “यूपी में एक लाख कर्मियों की जरूरत बिजली विभाग को है। मात्र 34 हजार बिजली कर्मी काम कर रहे हैं। 66 हजार बिजली कर्मीयों की जरूरत है। एक मंत्री कहता है कि गर्मी में बुजुर्ग मर जाते हैं। गर्मी में यूपी की जनता का मजाक बनाया जा रहा है। बिजली कटौती को लेकर आप 22 जून को व्यापक जन आंदोलन करेगी। सरकार से मांग की जाएगी कि बिजली कटौती रोकी जाए। मृतकों के परिवार को नौकरी दी जाए। कर्मियों की भर्ती की मांग करेंगे।”
पहलवान की पुलिस बात न सुने ये दुर्भाग्यपूर्ण
“दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन पर संजय ने कहा कि देश के पहलवान की पुलिस बात न सुने, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात कोई नहीं हो सकती। यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट में कई विषय है। सरकार की क्या सोच है? उसका ड्राफ्ट जनता के सामने लेकर आए। अभी सरकार के पास कोई विजन नहीं है।”
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में भाजपा! सांसदों से मांग लिया रिपोर्ट कार्ड
मणिपुर जल रहा, मोदी अमेरिका चले गए
AAP नेता संजय ने कहा, “मणिपुर जल रहा है। केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री का घर जला दिया। PM मोदी अमेरिका चले गए। दिल्ली में बैठकर मामला निपटाओ। लाखों लोग सड़कों पर हैं। ऐसी परिस्थिति में वह चले गए।