जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्लीवासियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है. आप सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को काफी कम कर दिया है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और बिजली बिल भी कम आएगा.
दरअसल, पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) की दरें जो पहले बीआरपीएल के लिए 35.83 फीसद, बीवाईपीएल के लिए 38.12 फीसद और टीपीडीडीएल के लिए 36.33 फीसद थीं. अब उसे घटाकर क्रमशः 18.19 फीसद, 13.63 फीसद और 20.52 फीसद कर दी गई हैं.
इस कमी के बाद दिल्ली के सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में कमी आएगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बिजली मंत्रालय संभालती हैं. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की ईमानदार और जनता हितैषी सरकार की वजह से संभव हो पाया है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह केवल बिजली आपूर्ति श्रृंखला के सही प्रबंधन और पूर्व-योजना के जरिए ही दिल्ली सरकार हासिल कर पाई है. उन्होंने यह भी बताया कि पड़ोसी शहरों जैसे नोएडा और गुरुग्राम में न केवल बिजली की दरें अधिक हैं, बल्कि गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली कटौती भी होती है. वहीं दिल्ली में लोग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का आनंद लेते हैं और हमारी नीतियों के कारण कई मामलों में उनकी बिजली बिल भी शून्य होते हैं.
ये भी पढ़ें-तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को दी ऐसी सजा काप उठेगा रूह
मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने हमेशा उपभोक्ताओं को अधिकतर बिजली दरों में बढ़ोतरी से बचाने को प्राथमिकता दी है. ताकि बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम्स) दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें. डीईआरसी जो पावर पर्चेज कॉस्ट एडजस्टमेंट चार्ज को लागू करने के लिए एकमात्र अधिकार प्राप्त संस्था है, अपनी ‘टैरिफ रेगुलेशंस 2017’ के तहत काम करता है. इस नियमावली में पीपीएसी से संबंधित प्रक्रिया, रूपरेखा, मंजूरी, वसूली और समायोजन के सभी विवरण तय किए गए हैं.