जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से तरुण यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट से पिछली बार पूर्व आप नेता कैलाश गहलोत ने चुनाव जीता था. हालांकि गहलोत अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
दरअसल, तरुण यादव हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं कैलाश गहलोत कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि नजफगढ़ सीट पर तरुण यादव और कैलाश गहलोत का मुकाबला हो सकता है. हालांकि अभी नजफगढ़ सीट पर आप ने अपना प्रत्याशी अभी तक नहीं उतारा है.
पहले जारी की दो लिस्ट
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी दो सूचियों में 31 उम्मीदवार घोषित किए थे. पहली लिस्ट में 11 और दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में पार्टी ने पटपड़गंज से अवध ओझा और मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा-बीजेपी के पास वॉशिंग मशीन है
इसके अलावा आप ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकट दिया है.