जुबिली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में राजनीतिक पार्टियां पूरे दम से चुनाव प्रचार कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है। वहीं आम आदमी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में प्रचार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की निर्वाचन आयोग से मांग की है।
यह भी पढ़ें : Modi सरकार के फैसले से क्यों नाराज है RSS का ये संगठन
आप नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में आकर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं, गोलियां चलाने की बात कर रहे हैं। मेरा चुनाव आयोग से अनुरोध है कि भड़काऊ भाषण देने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये और उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगायी जाए।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की ओर से दिए गए बयान ‘‘बोली से नहीं माने तो गोली से तो मान जाएंगे” पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक लगाने और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : हम लेके रहेंगे आज़ादी
आप सांसद ने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है। चुनाव आयोग से समय न मिलने पर वह अन्य नेताओं के साथ चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर सोमवार को धरना करेंगे।