जुबिली न्यूज डेस्क
एमसीडी चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर 250 सदस्यीय नगर निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों पर जीत दर्ज की. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की इस जीत पर दिल्लीवासियों को बधाई दी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कमान संभालने के लिए ‘अपने बेटे, भाई’ को चुनने के लिए उनका धन्यवाद किया.
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने कहा, ‘यह जीत दिल्ली की जनता की है, जिसने सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसा मॉडल देखा, जिसके तहत उन्होंने जो कहा वो किया. लोगों ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा के कुशासन को देखा और इसलिए अब उन्होंने आप को यह अवसर दिया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को धीरे-धीरे लगेगा झटका, आज दिल्ली एमसीडी चुनाव देखकर झटका लगा.
आले मोहम्मद ने दर्ज की सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत
एमसीडी चुनाव में चांदनी महल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद ने 17,134 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. इस तरह वह इस चुनाव में सबसे ज़्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार बन गए.
ये भी पढ़ें-एमसीडी चुनाव में जीत पर AAP में जश्न, दिल्ली बीजेपी ने बुलाई बैठक