Saturday - 2 November 2024 - 2:02 PM

‘आप’ ने लगाया योगी सरकार पर ये गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर खरीद में घोटाले का आरोप लगाते मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि पार्टी इस लूट के खिलाफ एक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत वाली इस संस्थागत लूट के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिये।

आप ने कहा कि बिजली आम जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका बिल किसी भी आम उपभोक्ता के खर्चों का एक बड़ा हिस्सा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के ऊपर बिजली को लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाया, दिल्ली की जनता ने बिजली से संबधित पीड़ा को हमारे समक्ष रखा। हमारी बातों की समझा कि बिजली में भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसलिए बिजली की कीमत ज्यादा है।

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का ये होगा नया नाम

ये भी पढ़े: आरोग्य सेतु एप पर क्यों हुआ विवाद और नोटिस के बाद सरकार ने दी सफाई

आज इसका नतीजा है की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता को देश में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है इसे और भी सस्ता करने का प्रयास के प्रयास जारी है।

वैभव ने कहा कि ऐसे में सवाल ये उठता है किन कारणों की वजह से दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में देश की सबसे महंगी बिजली योगी सरकार दे रही है। उपभोक्ताओं को ना सिर्फ महंगी बिजली दी जा रही है बल्कि स्मार्ट मीटर के नाम पर 30 प्रतिशत ज्यादा बिल उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है।

ये भी पढ़े: UP: राज्यसभा चुनाव तो बहाना है असल में विधानसभा जीतना है

ये भी पढ़े: यूपी उपचुनाव : BJP ने मान ली सुप्रीम कोर्ट की बात लेकिन कांग्रेस, SP और BSP…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com