Thursday - 31 October 2024 - 8:53 PM

PAK में फिर बोतल से बाहर निकला फिक्सिंग का जिन्न

स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान में एक बार फिर मैच फिक्सिंग का जिन्न बाहर आता नजर आ रहा है। अभी एक दिन पूर्व पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए उनपर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था। सरफराज नवाज ने दावा किया था कि वसीम अकरम की कप्तानी में साल 1999 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने दो मैच फिक्स किए थे।

सरफराज ने दावा किया कि 1999 वर्ल्ड कप का फाइनल और उसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ मुकाबला फिक्स था। अब पाकिस्तान टीम के एक और पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने भी वसीम अकरम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि 1992 के बाद वसीम अकरम ने पाकिस्तान को नहीं जीतने दिया कोई वर्ल्ड कप।

ये भी पढ़े: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हज़ार के पार

बता दें कि 1992 विश्व कप में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने विश्व कप जीता था। इस खिताबी जीत में वसीम अकरम का सबसे बड़ा योगदान था लेकिन आमिर सोहेल ने इसके उलट वसीम अकरम पर गम्भीर आरोप लगाया है।

आमिर सोहेल के बयान पर गौर करे तो उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम अकरम का जो सबसे बड़ा योगदान है, वो यह है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान 1992 के बाद से कोई वर्ल्ड कप खिताब ना जीत पाए।

ये भी पढ़े: उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

उन्होंने कहा कि यह बहुत सिंपल है, 1992 वर्ल्ड  कप को एक किनारे रखिए और 1996 वल्र्ड कप की बात करिए। 1995 में कप्तान रमीज राजा थे, उससे पहले कप्तान सलीम मलिक थे, वो काफी सफल कप्तान थे, वो अगर एक साल और कप्तानी कर लेते तो वसीम अकरम को कप्तानी करने की जरूरत नहीं पड़ती। आमिर सोहेल ने यह सब बात पाकिस्तान में एक लोकल चैनल पर कही है।

सोहैल ने आगे कहा कि देखिए, पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम अकरम का सबसे बड़ा योगदान रहा है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि टीम 1992 के बाद कोई वर्ल्ड कप ना जीत सके।

इमरान खान इसके लिए उनके शुक्रगुजार होंगे और उन्हें राष्ट्रपति सम्मान दे रहे हैं। अगर अकरम अपना काम अच्छे से करते तो हम 1999 और 2003 वर्ल्ड कप खिताब जीतते। यह सब ड्राम एक मकसद से हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए। जो भी इसका दोषी है उसको सबके सामने लाना चाहिए।

ये भी पढ़े: इस मई दिवस पर जश्न नहीं दर्द का माहौल

कुल मिलाकर देखा जाये तो पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग का पहला मामला नहीं है। 90 के दशक में वहां पर मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। मैच फिक्सिंग की वजह से सलीम मलिक का क्रिकेट करियर तबाह हो गया था जबकि बाद के दौर में सलमान भट्ट से लेकर मोहम्मद आसिफ को भी मैच फिक्सिंग में शामिल होने का मामला सामने आ चुका है।

बाद में दोनों खिलाडिय़ों पर क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई थी। अब देखना होगा कि इस नये मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या फिर आईसीसी कोई कदम उठाती है या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com