Friday - 28 March 2025 - 7:40 PM

आमिर खान ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, वजह फैंस का दिल खुश कर देगी

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने मिजाज के हैं. एक्टर पिछले साढ़े तीन दशक से फिल्में कर रहे हैं और अभी भी लीड रोल प्ले करते हैं. साल 2025 में भी वे कई सारी फिल्मों के साथ हाजिर होने के लिए तैयार हैं. इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर नया आगाज कर दिया है जो उनके फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है.

दरअसल आमिर खान का अपना पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. लेकिन आमिर खान प्रोडक्शन का खुद का सोशल मीडिया हैंडल है. आमिर यहीं पर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स फैंस संग शेयर करते हैं. अब एक्टर ने नया कदम उठा लिया है. आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसके पीछे एक खास मकसद भी है.

ये खुशखबरी आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया हैंडल ने शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा था- सिनेमा, कहानी और अनफिल्टर्ड मोमेंट्स. हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं जिन्होंने आपको हंसाया है, रुलाया है सालों से सोचने के लिए मजबूर किया है. अब हम आपको आमिर खान टाकीज के जरिए सिनेमा की एक ऐसी दुनिया में लेकर जा रहे हैं जैसी दुनिया में आप पहले कभी नहीं गए होंगे. एक ऐसी जगह जहां कहानी का सामना असलियत से होता है. इसके जरिए अनदेखे बिहाइंड द सीन्स वीडियो से लेकर फिल्मों के बारे में होने वाली बातचीत तक की आपको सबसे पहले एक्सेस होगी.

https://twitter.com/theskm20/status/1905054109784502527

सोशल मीडिया से रहते हैं दूर

आमतौर पर अधिकतर बड़े स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. शाहरुख खान से लेकर सलमान तक की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद तक भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. मगर आमिर खान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. बस उनका प्रोडक्शन हाउस है. इसी के जरिए वे फैंस से जुड़ते हैं और फिल्म से जुड़े सारे अपडेट्स देते हैं. लेकिन अब यूट्यूब पर आमिर खान ने दस्तक दे दी है. वे अपने चैनल के जरिए शूटिंग के मजेदार किस्से और शूटिंग के बिहाइंड द सीन वीडियोज लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ें- चीन ने ताइवान समर्थकों को लेकर जारी किया नया फरमान, जानें क्या कहा    

साल 2025 में अब तक तो आमिर की कोई फिल्म नहीं आई है. लेकिन साल 2025 में वे कुछ फिल्मों का हिस्सा हैं. वे अपनी सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर के सीक्वल में नजर आएंगे. इसका टाइटल सितारे जमीन पर रखा गया है. इसके अलावा वे कुली और लाहौर 1947 जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं. इसका मतलब 2025 में तो आमिर खान के फैंस की बल्ले-बल्ले नजर आ रही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com