बॉलीवुड डेस्क
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज 53 साल के हो गए हैं। सुपरस्टार आमिर ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। इंडस्ट्री में लगभग 25 सालों से ज्यादा समय से राज कर रहे आमिर का विदेशों में भी बहुत क्रेज है।
आमिर खान फिल्में कम करते हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म कई फिल्मों के बराबर होती है। बॉलीवुड में 100 करोड़ के क्लब की नींव आमिर खान ने ही रखी है।
आमिर खान ने ‘यादों की बारात’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उन्हें ‘कयामत से कयामत तक’ से पहचान मिली थी। आमिर की दंगल, पीके, सीक्रेट सुपरस्टार, धूम 3, तारे ज़मीन पर, 3 इडियट्स, ग़जनी आदि जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में अपने चाहने वालों को दी हैं।
आमिर की पहली फ़िल्म कयामत से कयामत तक 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की इतिहास में बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को बॉलीवुड दिया था। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी बल्कि उस दौर की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक थी।
अनगिनत हिट और हर फिल्म के साथ शानदार बॉक्स आफिस कलेक्शन के साथ, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मो का रिकॉर्ड आमिर खान के नाम है।
Lok Sabha election : जानें फर्रुखाबाद लोकसभा सीट का इतिहास
बाथरूम में घंटो रोती रहीं ये दिवंगत एक्ट्रेस
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती एक बार आमिर खान की वजह से घंटो तक बाथरूम खुद को बंद करके रोती रही थी।
दरअसल लंदन में एक शो के दौरान दिव्या भारती ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसकी वजह से आमिर खान काफी नाराज हो गए थे। दिव्या भारती के साथ आमिर का एक्सपीरिएंस अच्छा नहीं रहा।
लंदन में हुए एक लाइव शो के दौरान दिव्या भारती अपना एक डांस स्टेप भूल गईं। उस लाइव शो में आमिर खान उनके पार्टनर थे। आमिर ने दिव्या की गलती देखी और बाकी गानों से भी हाथ खींच लिए।
आमिर ने दिव्या को छोड़ अपनी परफॉर्मेंस जूही चावला के साथ दी। इससे दिव्या भारती का दिल टूट गया और वो खूब रोईं। इसका जिक्र दिव्या भारती ने एक इंटरव्यू में भी किया था।
इसके बाद सलमान खान ने दिव्या का समर्थन किया और भाईजान ने उनके साथ शानदार परफॉर्मेंस भी दी। बताया जाता है कि आमिर का बर्ताव दिव्या को जरा भी पसंद नहीं आया था और वह घंटो तक रोती रही थी। बाद में दिव्या ने आमिर खान के व्यवहार को लेकर निराशा भी जताई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि दिव्या भारती को आमिर खान की वजह से फिल्म ‘डर’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।