जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में कौन सत्ता पर काबिज होगा, तस्वीर कुछ हद तक साफ हो गई है। पंजाब में तो आम आदमी पार्टी क्लीन स्वीन की ओर बढ़ रही है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी अधिकांश सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी आगे चल रहे हैं, जबकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आईटी का रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप, कहा-11 साल में छिपाई 106 करोड़ की आय
यह भी पढ़ें : अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
यह भी पढ़ें : बॉल पर थूक लगाना बंद, वाइड को लेकर भी हुआ बदलाव, जानिए क्रिकेट के क्या हैं नए नियम
कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे नवजोत सिंह सिद्धू और अध्यक्ष राणा कंवरपाल सिंह रुझानों के अनुसार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं।
पंजाब की 117 सीटों पर शुरुआती रुझानों में आप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। पंजाब में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो हुई थी।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान के बाद आज यानी 10 मार्च को मतों की गिनती जारी है। प्रदेश में इस बार आदमी पार्टी एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस बहुकोणीय मुकाबले में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने फैंस से क्यों मांगी माफी
यह भी पढ़ें : अखिलेश और योगी को लेकर किसानों ने अपनी ज़मीनों पर लगा दिया दांव
बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना जारी है। इस बार, पंजाब विधानसभा चुनावों में 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं।