जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उनके सरकारी आवास को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी फिर आपस में भिड़ गई हैं.
बीजेपी अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास को ‘शीशमहल’ बता रही है वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बुधवार की सुबह 11 बजे बीजेपी नेता मीडिया के साथ केजरीवाल के पूर्व सीएम आवास पर आएं और दिखाएं कि सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल कहां हैं. मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखे.
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो खुद ‘सच्चाई’ मीडिया को दिखाएगी. पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पार्टी नेता संजय सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पीएम और सीएम दोनों के आवास कोविड के समय बनाए गए थे. ये सरकारी आवास हैं. दोनों टैक्सपेयर्स के पैसे से बने हैं. इसलिए हमें नहीं लगता कि पीएम हाउस में भी मीडिया की मौजूदगी से बीजेपी को कोई दिक्कत होनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में चिमनी भट्ठा पर सुबह-सुबह चली गोली, एक मजदूर की मौत
आम आदमी पार्टी ने कहा है, ”बीजेपी नेता आएं और मुख्यमंत्री आवास का दौरा करें. आकर देख लें कि स्विमिंग पूल और सोने का टॉयलेट कहां है. इसके बाद बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के राजमहल का दौरा उनको करवाए.”आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी 2700 करोड़ के ‘राजमहल’ में रहते हैं.