न्यूज डेस्क
क्रिकेट की पिच से चुनावी मैदान में उतरे क्रिकेटर गौतम पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाया है। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आतिशी ने अपनी प्रतिद्वंदी के खिलाफ तीस हजारी अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है और कहा कि यह अपराधिक मामला है और गंभीर को अयोग्य करार दिया जाना चाहिए।
आतिशी ने कहा कि ‘इस मामले को लेकर गंभीर के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और इसके लिए उन्हें एक साल तक की कैद की सजा भी हो सकती है। वहीं अभी तक गंभीर की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
सबसे अमीर उम्मीदवार
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। वहीं, सालाना कमाई के मामले में गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। गंभीर की सालाना कमाई 12 करोड़ रुपये से अधिक है। इस बात का पता तब चला जब उन्होंने नामांकन में हलफनामा लगाया। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को चुनाव मैदान में उतारा है।
2017-18 में भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक गंभीर ने अपनी वार्षिक कमाई 12.4 करोड़ रुपये दिखाई है। वहीं दिल्ली उत्तर-पश्चिम सीट से बीजेपी के घोषित उम्मीदवार हंसराज हंस करीब 9.28 लाख रुपये सालाना कमाते हैं।