Tuesday - 29 October 2024 - 4:01 AM

सड़क दुर्घटना के बाद पहली बार पंत ने की बैटिंग, Video देखकर आप भी कहेंगे वाह!

जुबिली स्पेशल डेस्क

सडक़ दुर्घटना के बाद पहली बार ऋ षभ पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और बैङ्क्षटग करते हुए नजर आये। इतना ही नहीं ऋ षभ पंत ने बल्लेबाजी करते हुए कुछ शॉट भी लगाये। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरसे बाद ऋ षभ पंत ने हाथ में बल्ला थामा और पुराने अंदाज में बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। फंैस ने उनको बल्लेबाजी करते देख काफी खुश हुए है और उम्मीद की है बहुत जल्द वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आयेंगे। गौरतलब हो कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर पंत की कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी, और बाल-बाल बचे थे। इसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर है।

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पंत ने धरती को नमन कर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान मैदान में मौजूद दर्शकों की खुशी देखते ही बनती है।

उनको फिर से बल्लेबाजी करता देख क्रिकेट फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। उनकी गौर मौजूदगी में भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी कमजोर लग रहा है।

पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है लेकिन अभी तक पंत की जगह को भरा नहीं जा सका है। ऐसे में उनकी जल्द वापसी की उम्मीद अब लगने लगी लेकिन ये आसान नहीं होने वाला है क्योंकि पंत जब सौ फीसदी फिट नहीं होंगे तब तक मैदान पर नहीं उतरेंगे।

हालांकि विश्व कप की टीम में उनका नाम नहीं होगा क्योंकि अभी तक वो अपनी चोट से पूरी तरह से उभरे नहीं है। ऐसे में उनकी जगह कौन लेंगा ये आने वाला वक्त बतायेंगे। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज विश्व कप की टीम में शामिल किये जा सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com