जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और दो बेटों की मौत से दुखी होकर कथित तौर पर आत्मदाह कर ली। पुलिस ने बताया कि महुआ गांव में चौबी देवी (55) ने बंद कमरे में आग लगा ली और उसे बचाने की कोशिश में उसका बेटा शंकर (35) भी गंभीर रूप से झुलस गया।
उन्होंने बताया कि परिजन एंबुलेंस से मां- बेटे को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है, करीब 60 फीसदी झुलसे उसके बेटे का अभी इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने परिजन और ग्रामीणों के हवाले से बताया कि कुछ साल पहले महिला के बड़े बेटे सन्तोष ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी और छोटे बेटे अशोक की बीमारी से मौत हो गई थी।
पिछले साल उसके पति रामजियावन की एक सड़क हादसे में मौत होने के बाद वह मानसिक रूप से बीमार थी और अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि शव का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।