जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज यानी 3 मार्च को 38 साल की हो चुकी हैं। एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। हाल के दिनों में श्रद्धा अपनी फिल्मों के अलावा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम लंबे समय से राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा था, लेकिन श्रद्धा ने कभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे उनके और राहुल मोदी के रिश्ते की हकीकत सामने आ गई है।
श्रद्धा कपूर के फोन के वॉलपेपर पर रोमांटिक तस्वीर
श्रद्धा कपूर को हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया, जहां वह जिम वियर में नजर आईं। इस दौरान वह थोड़ी जल्दी में थीं और उन्होंने अपना फोन हाथ में लिया हुआ था। श्रद्धा के फोन के वॉलपेपर पर जो तस्वीर दिखी, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
वॉलपेपर से खुला दोनों के रिश्ते का राज
श्रद्धा कपूर के फोन पर जो तस्वीर थी, उसमें वह और राहुल मोदी एक-दूसरे को गले लगाए हुए थे, जो एक रोमांटिक फोटो थी। इस फोटो के सामने आने के बाद, अब यूजर्स का यकीन पक्का हो गया है कि श्रद्धा और राहुल मोदी के बीच कुछ खास है और दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
श्रद्धा और राहुल की लव स्टोरी की शुरुआत
बता दें कि इससे पहले श्रद्धा और राहुल मोदी को एक शादी में साथ देखा गया था, और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। राहुल फिल्म निर्माता लव रंजन की प्रोडक्शन कंपनी ‘लव फिल्म्स’ से जुड़े स्क्रिप्ट राइटर हैं और उन्होंने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का सह-लेखन भी किया है। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं।