जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबईः रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और फैंस के फेवरेट कपल में से हैं. दोनों की बॉन्डिंग, केमेस्ट्री और एक-दूसरे पर खुलकर प्यार लुटाने का अंदाज दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में सेलिब्रिटी कपल ने करण जौहर के चर्चित रियेलिटी शो ‘कॉफी विद करण 8’ में भी शिरकत की. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो ने फैंस के बीच हलचल मचा दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका कुछ ऐसा कहती नजर आ रही हैं, जिससे फैंस के बीच इनके ओपन रिलेशनशिप में होने की अटकलें लगने लगी हैं. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए दावा किया है कि रणवीर और दीपिका पादुकोण ओपन मैरिज में हैं. हालांकि, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई फैंस को दीपिका-रणवीर के ओपन मैरिज में होने के दावे करते देखा गया था.
रणवीर के साथ ओपन रिलेशनशिप में थीं
अब हाल ही में कॉफी विद करण 8 से दीपिका-रणवीर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दीपिका खुलेआम ये एक्सेप्ट करती दिख रही हैं कि शादी के पहले वह रणवीर के साथ ओपन रिलेशनशिप में थीं. दीपिका कहती हैं- ‘तब मैं कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थी. क्योंकि, मैंने बहुत मुश्किल-मुश्किल रिलेशनशिप देखे थे. वह ऐसा दौर था, जब मैं कोई कमिटमेंट नहीं करना चाहती थी. मुझे बस फन करने का मन था.’
मैं रणवीर के साथ हूं
इसी बीच रणवीर मेरी जिंदगी में आए. लेकिन, मैंने तब तक कमिट नहीं किया था, जब तक रणवीर ने मुझे प्रपोज नहीं किया. इससे पहले हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं थी, तो मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी. लेकिन, मैं जितने लोगों से भी मिली, कोई भी मुझे मजेदार नहीं लगा. मैं दूसरों से मिलती थी, लेकिन मेरे दिमाग में हमेशा ये रहता था कि मैं रणवीर के साथ हूं, मुझे उसके पास वापस जाना था. मैं उनके पास वापस जाने वाली थी.
रणवीर का ये रिएक्शन भी हो रहा वायरल
दीपिका के इस जवाब के बाद करण ने दीपिका से उन लोगों के बारे में पूछा, जिनसे वह रणवीर के साथ रहते हुए भी मिल रही थीं. जवाब में दीपिका ने कहा कि उन्हें अब वो लोग याद नहीं. इसके बाद रणवीर, दीपिका से काफी नाराज भी दिखे. वह दीपिका से कहते हैं- अभी तो तुम कह रही थी कि मेरे साथ रहते हुए भी तुम दूसरे लोगों को देख रही थी और अब तुम्हे वो याद नहीं हैं. वह आगे कहते हैं- लेकिन, मुझे अच्छे से याद है. सोशल मीडिया पर रणवीर का ये रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
दीपिका-रणवीर के ओपन रिलेशनशिप के चर्चे
बता दें, इससे पहले जब कॉफी विद करण 8 से रणवीर-दीपिका का प्रोमो सामने आया था, इस पर भी यूजर्स के कुछ ऐसे ही रिएक्शन सामने आए थे, जिनमें अधिकतर लोगों का कहना था कि रणवीर और दीपिका ‘ओपन मैरिज’ में हैं. इन कमेंट्स में दीपिका-रणवीर के फैंस की निराशा भी देखने को मिली. जिसमें उनका कहना था कि उन्हें अपने फेवरेट कपल से ऐसी उम्मीद नहीं थी. क्योंकि, दोनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल कहे जाते हैं.
ये भी पढ़ें-उत्तरप्रदेश के SDM ने गवर्नर को भेजा सम्मन, मचा हड़कंप
क्या होता है ओपन मैरिज?
दीपिका पादुकोण के इस खुलासे के बाद अगर आप भी इस सोच में हैं कि आखिर ओपन रिलेशनशिप या ओपन मैरिज क्या है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ओपन मैरिज/रिलेशनशिप क्या है. ओपन मैरिज/रिलेशनशिप किसी भी रिश्ते में वह स्थिति होती है, जब कपल को एक-दूसरे के किसी और के साथ फिजिकल रिलेशनशिप में होने से कोई समस्या नहीं होती. यानी, ये एक-दूसरे की मर्जी से किसी अन्य के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप में रह सकते हैं.