जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार मिनाहिल मलिक खबरों में बनी हुई हैं. अगस्त महीने में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया था, जो कि अब काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- क्योंकि ये ट्रेंड में है. उन्होंने इसके साथ हार्ट इमोजी बनाए थे. वीडियो को अभी तक 4.1 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
इस डांस वीडियो में वो ब्लैक कलर के टॉप और ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं. उन्होंने काला चश्मा लगाया है और मिडिल पार्टेड हेयर रखे हैं. वो Megan Thee Stallion के सॉन्ग पर डांस करती दिखीं.
बता दें कि अक्टूबर के महीने में वो विवादों में आ गई थीं. उनका कथित तौर पर बॉयफ्रेंड के साथ एक इंटीमेट वीडियो वायरल हुआ था. जिसे कुछ लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट बताया था. हालांकि, कुछ लोग उनके सपोर्ट में खड़े हुए थे. मिनाहिल ने इस वीडियो की ऑथेंटिसिटी से इंकार किया था और शिकायत दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें-डॉलर के मुक़ाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँचा रुपया
पाकिस्तानी एक्टर मिशी खान ने मिनाहिल की आलोचना की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि फेम के लिए मिनाहिल इतना नीचे गिर गई हैं. मिशी खान ने बिना नाम लिए लिखा था- ये देखकर शर्म आ रही है कि इंफ्लुएंसर फेम पाने के लिए इतने नीचे लेवल तक गिर गए हैं. वो अपनी फैमिली, पेरेंट्स और समाज का अपमान कर रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया यूज करने से बैन करना चाहिए.