जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मन्दिर में खुदाई के दौरान एक हज़ार साल पुराना मन्दिर मिला है. मन्दिर की दीवारों पर नक्काशी बनी हुई है. एक हज़ार साल पुराने मन्दिर के निकलने की जानकारी मिलने के बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं.
उज्जैन को महाकाल की नगरी के रूप में जाना जाता है. महाकाल के ही एक मन्दिर के विस्तार का काम चल रहा था. मन्दिर के पास खुदाई शुरू हुई तो कुछ महत्वपूर्ण अवशेष निकलना शुरू हुए. इसी बीच एक दीवार निकलकर सामने आयी जिस पर खूबसूरत नक्काशी की गई है. पुरातत्व विभाग के अधिकारी रमण सोलंकी ने बताया कि खुदाई में इस तरह का स्ट्रक्चर हमें कभी नहीं मिला.
यह माना जा रहा है कि खुदाई में निकल रहा मन्दिर करीब एक हज़ार साल पुराना है. पूरी खुदाई के बाद मन्दिर का आकार स्पष्ट हो जाएगा. यह माना जा रहा है कि इल्तुमिश के आक्रमण के समय यह मन्दिर टूट गया था.
यह भी पढ़ें : 20 साल में दो गुना हुए सांस के मरीज़
यह भी पढ़ें : राज्य स्तरीय कथक प्रतियोगिता में ईशा रतन को प्रथम स्थान
यह भी पढ़ें : छात्रों का डेटाबेस बेचे जाने पर आईपीएस अफसर ने लिखा DGP को पत्र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
दरअसल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर के विस्तार का काम पिछले एक साल से चल रहा है. स्मार्ट सिटी को ध्यान में रखते हुए मन्दिर परिसर में पार्किंग, शौचालय समेत तमाम सौन्दर्यीकरण के काम किये जा रहे हैं. इसी के तहत मन्दिर के मुख्य द्वार के पास खुदाई के दौरान एक हज़ार साल पुराने मन्दिर की दीवार सामने आ गई. यह जानकारी फैलने के साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने पूरे इलाके को अपने कब्ज़े में ले लिया.